Thursday, December 12, 2024
featuredदेश

ग्राहकों के लिए एक नया फीचर आया, एटीएम कार्ड के लिए

SI News Today

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकों के लिए उनके एटीएम कार्ड के लिए एक नया फीचर आ गया है, जो काफी हद तक उनके लिए लिए आसान और फायदेमंद साबित हो सकता है। यह फीचर खासकर ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए लाया गया है। ग्राहक अगर स्मार्टफोन रखता है और नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करता है, तो उसके लिए यह एकदम काम का फीचर हैं। ग्राहक अब स्मार्ट फोन से ही एटीएम कार्ड को ऑन और ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए एसबीआई का नया क्विक एप आया है। बैंक खाते में लगे मोबाइल नंबर से ही एसबीआई का क्विक एप डाउनलोड करें। एप डाउनलोग होने के बाद उसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिस फोन नंबर से ग्राहक की नेट बैंकिंग चालू हैं, उस नंबर को डाउनलोड किए गए एप में डालना होगा । यह एप एक प्रकार से ग्राहक के एटीएम कार्ड को कंट्रोल करता है। एप गूगल के प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।

इससे एटीएम कार्ड ऑन और ऑफ तो कर ही सकते हैं बल्कि उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं। यह पिन जनरेट करने की भी सुविधा देता है।

इस एप की मदद से अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर एटीएम कार्ड को संचालित करने का विकल्प दिया गया है। इस एप की मदद से आप यह विकल्प भी चुन सकते हैं कि आपका एटीएम सिर्फ पास मशीन (प्वॉइंट ऑफ सेल मशीन) में काम करे और एटीएम में काम करे।

पहले इसका इस्तेमाल मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग एप के तौर पर होता था। खाते में शेष राशि जानने के साथ ही पिछले दस लेनदेन का विवरण जान सकते थे साथ ही चेकबुक के लिए अनुरोध भी कर सकते थे। लेकिन अब आप इससे अपने एटीएम कार्ड कंट्रोल कर सकते हैं।

पहले इसका इस्तेमाल मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग एप के तौर पर होता था। खाते में शेष राशि जानने के साथ ही पिछले दस लेनदेन का विवरण जान सकते थे साथ ही चेकबुक के लिए अनुरोध भी कर सकते थे। लेकिन अब आप इससे अपने एटीएम कार्ड कंट्रोल कर सकते हैं।

क्विक एप के जरिये ग्राहक कार और होम लोन, प्रधानमंत्री सोशल सिक्योरिटी स्कीम, एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग, एटीएम कार्ड स्विच ऑन-ऑफ, पिन जेनरेटेड, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, चेकबुक के लिए आवेदन, छह माह के ई-स्टेटमेंट आदि की सुविधा प्राप्त कर सकता है।

एटीएम कार्ड खो जाने की स्थिति में आपको कहीं जाना नहीं है, अगर आपने इस एप पर रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आपको एप के एटीएम कम डेबिट कार्ड फीचर में जाकर एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग को चुनना होगा, उसमें कार्ड के आखिरी चार अंक डालने होंगे और एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा

SI News Today

Leave a Reply