AAP has made some necessary announcements before MP assembly elections
#MPElection #AssemblyElection #AAP #AlokAgarwal #LiquorBan
आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि उनकी सरकार राज्य में शराबबंदी लागू कराएगी. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने शपथ पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने शराबबंदी, वैट और पत्रकार सुरक्षा पर बड़ी घोषणाएं की हैं.
आलोक अग्रवाल ने कहा, मध्य प्रदेश में शराब और नशे के चलते महिलाओं पर अत्याचार और सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. इसलिए हमारी पार्टी ने राज्य में नशाबंदी का फैसला लिया है. वहीं अगर हमारी सरकार आती है तो यह वादा करते हैं कि हम महंगाई को कम करने से लेकर पेट्रोल और डीजल पर वैट भी घटाएंगे. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के सभी चुने हुए प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की है.
गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने के साथ ही अब तक अपने पार्टी के 119 प्रत्याशियों की घोषणा भी कर चुकी है.