Admit card of RAS / RTS exam continues, such as check ...
#AdmitCard #RPSCExam2018 #RASPrelims #ExamDate #RajasthanPSC #RASRTS
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर RPSC RAS/RTS परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. RPSC RAS/RTS 2018 परीक्षा 5 अगस्त 2018 को सुबह 10:00 बजे आयोजित होगी, जो दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी. आरपीएससी ने रविवार को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे लेकिन कुछ एडमिट कार्ड में त्रुटियों (गलतियों) की वजह से एडमिट कार्ड के लिंक को हटा लिया गया था.
एडमिट कार्ड ऐसे करे डाउनलोड…
1. ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
2. होमपेज पर बाईं ओर दिए गए ‘Admit Card’ पर क्लिक करें.
3. वहां दिए गए ‘Raj. State and Sub. Services Comb. (Pre) Exam 2018’ या ‘Raj. State and Sub. Services Comb. (Pre) Exam (TSP) 2018’ लिंक पर क्लिक करें.
4. ड्रॉपडाउन में Pre Exam सेलेक्ट करें.
5. अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि आदि जैसी जानकारी दें.
6. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
7. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लें.
यह परीक्षा राजस्थान के 1454 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने 1017 (Non-TSP: 980 और TSP: 37) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.