Saturday, April 5, 2025
featuredदेश

अक्षय कुमार के बाद अब सुशांत का नाम भी मुगल से आउट

SI News Today

After Akshay Kumar, Shushant’s name is also out from Mogul – The Gulshan Kumar Story biopic film.

#Biopicfilm #ShushantSinghRajpoot #AkshayKumar #GulshanKumar

गुलशन कुमार पर बनने वाली बायोपिक फिल्म मुगल के लिए एक लंबे वक़्त से सुशांत सिंह राजपूत का नाम सामने आ रहा था. वही इसे अफवाह करार देते हुए इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि सुशांत इस फिल्म में काम नहीं करेंगे.

Innsaei के प्रवक्ता ने कहा, यह पूरी तरह निराधार अफवाहें हैं. सुशांत सिंह राजपूत का फिल्म से कोई लेना देना नहीं है और हम उनके इस प्रोजेक्ट में काम नहीं करने की पुष्टि करते हैं. वही आये इस बयान के बाद इतना तो साफ होगया हो कि इस फिल्म में सुशांत का नाम एक अफवाह से ज्यादा कुछ भी नहीं था.

वही माना जा रहा है कि सुशांत का नाम अफवाह बताने और अक्षय कुमार को फिल्म से पहले ही हटाने के बाद अब रणवीर कपूर को इस फिल्म के लिए कास्ट किया जायेगा. जिसका खुलासा वक्त के साथ हो जाएगा.

इस फिल्म के लिए शुरू में अक्षय को ऑफर किया गया था लेकिन बाद में कुछ चीजों के चलते वह इससे अलग हो गए. बता दें कि यह फिल्म गुलशन कुमार की बायोपिक है जिसमे उनके जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव दिखाए जाएंगे. वही फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू कर दी जाएगी और क्रिसमस 2019 तक रिलीज किया जा सकता है.

SI News Today

Leave a Reply