Friday, November 22, 2024
featuredदेश

गुस्से वाले हनुमान के बाद अब करण आचार्य के हवा में उड़ते हनुमान इंटरनेट पर वायरल

SI News Today

After the Angry Hanuman, now on the Internet Viral Karan Acharya’s flies in the air of Hanuman 

#karanacharya #hanuman #sketc#viral #artist #flyinghanuman #artwork #socialmedia

गुस्से वाले हनुमान की वाली तस्वीर को बनाने वाले आर्टिस्ट करण आचार्य की एक और तस्वीर सामने आयी हैं. जिसमे उन्होंने उड़ते हुए हनुमान को बनाया है. करण का यह आर्टवर्क इन दिनों सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाया हुआ है.

वायरल हो रहे इस तस्वीर को देखने पर इसके पीछे लाल आसमान और भगवान हनुमान के बाल बिखरे नजर आ रहे हैं. साथ ही पीछे उनकी पूछ भी नजर आ रही है. इस तस्वीर को देख के ऐसा लग रहा है जैसे मनो भगवन हनुमान हवा में उड़ रहे हो. वही इस तस्वीर को लेकर लोगों का अपना-अपना नज़रिया बन गया है. कोई इसे भगवन शिव और कोई भगवन राम की तस्वीर मान रहा है.

वही आज से तीन साल पहले करण आचार्य ने भगवान हनुमान की गुस्से वाले तस्वीर बनाई थी. जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था. इतना ही नहीं बल्कि करण के गुस्से वाले हनुमान की तस्वीर लोगों ने सोशल मीडिया से लेकर अपने कार के पीछे तक लगाना शुरू कर दिया था.

बता दें की जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी रैलियों में आए थे तो उन्होंने करण आचार्य के इस आर्ट की काफी प्रसंसा भी की थी. पीएम ने तस्वीर को बेहद शानदार बताया है. साथ ही उन्होंने कहा था कि कारण आचार्य की इस तस्वीर गूंज पूरे देश में है. तभी तो टीवी वाले उनके पास इंटरव्यू लेने के लिए कतार लगाकर खड़े थे. साथ ही पीएम ने कहा कि यह उनकी कला की ताकत और उसकी कल्पना शक्ति ही थी. जो कारण आचार्य ने इतनी अद्भुत तस्वीर बना दी.

SI News Today

Leave a Reply