Thursday, November 21, 2024
featuredअर्थशास्त्रदेश

Air India की विमान सेवा में आई कमी, सरकार से मदद की आस, मगर सरकार खुद है उसका बकायेदार

SI News Today

Air India’s lack of air services, help from the government, but the government has its own arrears.

   

घाटे से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया के सामने अब स्टाफ की कमी और तकनीकी गड़बड़ी जैसी समस्याएं भी आने लगी हैं. चालक दल के सदस्यों की कमी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपने बोइंग ड्रीमलाइनर बेड़े का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. कंपनी हर दिन केवल 21 विमानों का ही उपयोग परिचालन सेवाओं के लिए कर पा रही है.

बता दें कि एयरइंडिया के बोइंग 787-800 (ड्रीमलाइनर) बेड़े में केवल 27 विमान हैं. जिसमे केवल 256 लोगों के बैठने की जगह है. वहीं एयर इंडिया इन बोइंग 787 विमानों का इस्तेमाल मुख्य रूप से यूरोपीय देशों में परिचालन सेवाओं के लिए करती है.

सूत्रों की माने तो रोज केवल 21 विमानों का ही परिचालन किया जा रहा है. वहीं, एयरइंडिया के एक अधिकारी का कहना है कि केवल तीन विमानों का परिचालन नहीं हो पा रहा है, जबकि 24 विमानों का इस्तेमाल विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए किया जा रहा है.

बता दें कि एयर इंडिया इस समय भारी आर्थिक घाटे से जूझ रही है. सरकार ने इस कंपनी को बेचने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन एयर इंडिया को लेने के लिए कोई भी खरीदार सामने नहीं आया.

SI News Today

Leave a Reply