Akash Ambani made a big announcement to the consumers of Geo on the occasion of their engagement ...
शनिवार को रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से शेयर बाजार में यह जानकारी दी गई है। देश में 5G सेवाओं के विस्तार के लिए रिलायंस जियो ने तैयारी करना शुरू कर दी है, इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्री अमेरिका की कंपनी Radisys की पूरी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है, रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक Open Telecom Platform Solutions में Radisys ग्लोबल लीडर है।
दी गई जानकारी के मुताबिक इस डील के लिए अब नियामक मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है और 2018 की चौथी तिमाही तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। रिलायंस जियो टेलिकॉम सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ती जा रही है, 2 महीने पहले ही कंपनी ने एक म्यूजिक एप्लिकेशन के साथ करार करके उसका विलय जियो म्यूजिक के साथ किया था। देशभर में रिलायंस जियो के 20 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं।
रिलायंस इंडस्ट्री के मुताबिक Radisys में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.72 डॉलर प्रति शेयर की दर से खरीदी जाएगी, यह खरीद कैश मार्केट से होगी। रिलायंस जियो के निदेशक और मुकेश अंबानी के बड़े पुत्र आकाश अंबानी ने इस डील पर कहा है कि इस अधिग्रहण से रिलायंस जियो को 5G और IoT में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। आज ही आकाश अंबानी की सगाई हीरा कारोबारी रसेल मेहता की पुत्री श्लोका मेहता के साथ होने जा रही है, आकाश और श्लोका की सगाई के दिन रिलायंस इंडस्ट्री ने इस डील की घोषणा की है।