Friday, November 22, 2024
featuredदेश

अक्षय ने सैनिटरी पैड के टैक्स फ्री पर ट्वीट कर जताई खुशी…

SI News Today
Akshay tweeted tax free on sanitary pad ...

‘पैडमैन’ से माहवारी स्वच्छता के प्रति अक्षय कुमार ने देश में जागरूकता लाने की कोशिश की. फिल्म में किए गए काम की तो लोगों ने काफी सराहना की ही लेकिन फिल्म से बाहर यानि रियल लाइफ में भी लोगों ने अक्षय कुमार के इस प्रयास की जमकर सराहना की. अब भारत सरकार के तहत आने वाली जीएसटी काउंसिल ने सैनिटरी पैड से टैक्स हटा लिया है. सैनिटरी पैड पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया गया है. इस फैसले पर अक्षय कुमार ने अपनी खुशी जताते हुए ट्वीट किया कि, ‘ये खबर आंखों में खुशी के आंसू ले आई है. माहवारी स्वच्छता की जरूरत को समझने और सैनिटरी पैड को कर मुक्त करने के लिए धन्यवाद, #GSTCouncil. मुझे यकीन है कि हमारे देश की करोड़ों महिलाएं चुप रहकर भी आपका शुक्रिया अदा कर रही हैं.’ इस साल के शुरुआत में ही अक्षय ने अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन प्रेरित होकर ‘पैडमैन’ फिल्म का निर्माण किया था और माहवारी के दौरान स्वच्छता का संदेश भी दिया था.

ये आए हैं बदलाव
आपको बता दें कि, जीएसटी काउंसिल ने अहम फैसला लेते हुए सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी से बाहर कर दिया है यानि अब इस पर लगने वाली जीएसटी की दर को जीरो कर दिया गया है. इस पर पहले 12 फीसदी जीएसटी लगती थी जो अब जीरो हो गई है.

SI News Today

Leave a Reply