Thursday, May 8, 2025
featuredजम्मू कश्मीरदेश

ख़राब मौसम और भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा में पड़ी बाधा

SI News Today

Amarnath Yatra suspend due to bad weather and heavy rains.

   

खराब मौसम के चलते सोमवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रा पर रोक लगदी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और खराब मौसम के कारण राजमार्ग बंद होने के चलते राज्य की शीतकालीन राजधानी में भगवतीनगर आधार शिविर से तीर्थयात्रा रोक दी गई है.

बता दें कि 60 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 28 जून को दो मार्गों से शुरू हुई थी. यात्रा का समापन रक्षाबंधन के दिन 26 अगस्त को होगा. इतने लोग रविवार शाम को 2,78,878 तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किए. वहीं भरी बारिश और भूस्खलन के चलते जम्मू-कश्मीर नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है. सड़क को साफ करने का काम जारी है. वैष्णोदेवी में चल रहे नए बैट्री कार के रास्ते को भी ब्लॉक कर दिए गए हैं.

SI News Today
Sunil Maurya
the authorSunil Maurya
Karm se Engineer Mun se Social Activist

Leave a Reply