Amarnath Yatra suspend due to bad weather and heavy rains.
#JammuAndKashmir #AmarnathCave #AmarnathYatra #अमरनाथ_यात्रा
खराब मौसम के चलते सोमवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रा पर रोक लगदी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और खराब मौसम के कारण राजमार्ग बंद होने के चलते राज्य की शीतकालीन राजधानी में भगवतीनगर आधार शिविर से तीर्थयात्रा रोक दी गई है.
#JammuAndKashmir: Jammu-Srinagar National Highway is closed due to a landslide at Udhampur's Kheri, halting the traffic. Road clearing operation is underway. pic.twitter.com/yeLq5fJoV5
— ANI (@ANI) August 13, 2018
बता दें कि 60 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 28 जून को दो मार्गों से शुरू हुई थी. यात्रा का समापन रक्षाबंधन के दिन 26 अगस्त को होगा. इतने लोग रविवार शाम को 2,78,878 तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किए. वहीं भरी बारिश और भूस्खलन के चलते जम्मू-कश्मीर नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है. सड़क को साफ करने का काम जारी है. वैष्णोदेवी में चल रहे नए बैट्री कार के रास्ते को भी ब्लॉक कर दिए गए हैं.