Wednesday, September 18, 2024
featuredदेश

लगातार हो रही बारिश के कारण रूकी अमरनाथ यात्रा!

SI News Today
Amarnath Yatra due to the continuous rain!

भारतीय सेना और प्रशासन ने शनिवार (30 जून) जम्मू से रवाना होने वाले जत्थे की यात्रा को निलंबित करना पड़ा है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा को तीसरे दिन भी रोक दिया गया है. इस बीच उधमपुर में फंसे 2,000 से अधिक तीर्थयात्री आज सुबह पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हो गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा रोक दी गई है. किसी भी तीर्थयात्री को आगे जाने की अनुमति नहीं है लेकिन फंसा हुआ काफिला आज सुबह दक्षिण कश्मीर स्थित पहलगाम आधार शिविर की ओर रवाना हो गया. इस काफिले में 2,032 तीर्थयात्री हैं जिसमें 315 महिला हैं. ’’अधिकारी के मुताबिक खराब मौसम को देखते हुये यात्रा निलंबित करने का निर्णय लिया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया , ‘‘ सड़क साफ होने के बाद आज सुबह में तीर्थयात्रियों को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने की अनुमति दे दी गई. श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात में लगातार व्यवधान के कारण कल भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होने वाले तीसरे जत्थे के तीर्थयात्रियों में से अधिकांश उधमपुर जिले में फंसे गए थे. 12 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से जाने वाले 229 महिलाओं सहित 844 तीर्थयात्री कल रात अपने गंतव्य तक पहुंच गए जबकि 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से जाने वाले 2,032 तीर्थयात्रियों को अधिकारियों ने एहतियातन तौर पर टिकरी और उधमुपर में अन्य जगहों पर रोक दिया.

SI News Today

Leave a Reply