Friday, November 22, 2024
featuredदेश

अमेजन के डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी छोड़ बनाया ‘स्टार्टअप’! जानिए कमाई…

SI News Today
Amazon's delivery boy made job quit 'startup'! Know earnings ...

तेजी से बढ़ती आबादी और रोजगार के सिमटते मौकों के बीच नई सोच ही रास्ता दिखा सकती है. ऐसे में राजस्थान में एक युवक ने अपनी सोच से सभी को हैरान कर दिया है. इस युवा ने अपनी सोच से कई युवाओं को नया रास्ता दिखाया है. जयपुर में अमेजन के डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करने वाले एक रघुवीर ने अमेजन की नौकरी छोड़ कर अपना स्टार्टअप शुरू किया और देखते देखते इतना कामयाब हो गया कि कभी 9 हजार रुपए महीने कमाने वाला ये युवा आज एक लाख रुपए महीने कमाता है.

ये कहानी है जयपुर के रहने वाले रघुवीर सिंह चौधरी की. वह एक गरीब परिवार से आता है. जैसे तैसे स्कूली शिक्षा पूरी की. पैसे कमाने के लिए अमेजन मे डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी कर ली. अमेजन में 9 हजार रुपए महीने के हिसाब से वेतन तय हुआ. रघुवीर का कहना है कि शुरुआत में तो उसके पास बाइक भी नहीं थी. इसलिए कई बार डिलीवरी साइकिल पर ही करनी पड़ती थी.

अपने काम के दौरान थककर रघुवीर को चाय की तलाश होती थी, लेकिन एक अच्छी चाय मिलना हमेशा से ही उसके लिए मुश्किल होता था. इसी दौरान उसे अहसास हुआ कि काम से थककर अच्छी चाय मिलना उसके अलावा दूसरों के लिए भी कठिन होता होगा. यहीं से उसके दिमाग में एक आइडिया आया कि क्यों न खुद ही चाय स्नैक्स जैसी चीजें लोगों को उनके ऑर्डर पर डिलीवरी की जाएं. यहीं से उसे अपने नए स्टार्टअप को शुरू करने का बहाना मिल गया.

रघुवीर ने इस आइडिया पर अपने तीन दोस्तों के साथ काम करना शुरू किया. उन्होंने अपने आसपास के चाय के करीब 100 वेंडर्स से संपर्क किया. अपने नेटवर्क से उन्होंने चाय और स्नेक्स के ऑर्डर लेने शुरू किए. उनकी बात बन गई और उन्हें ऑर्डर मिलने शुरू हो गए. अब रघुवीर और उसके दोस्तों के जयपुर में चार टी डिलीवरी सेंटर हैं. वह दिन में 500 से 600 ऑर्डर बुक करते हैं. इससे उन्हें करीब 1 लाख रुपए की कमाई होती है. अब उनके पास एक नहीं बल्कि चार बाइक हैं, जिनसे वह डिलिवरी करते हैं.

SI News Today

Leave a Reply