Amit Shah: For the first time, a non-Congress party has got the chance to serve the country.
गोवा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका है, जब किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी को देश की सेवा करने का मौका मिला है. शाह ने कहा कि बीजेपी को यह अवसर मिला है…नरेंद्र मोदी की सरकार को यह मौका मिला है.
इस सम्मेलन में शाह ने यह भी कहा, ‘अमेरिका और इजराइल के बाद भारत अब ऐसे देश के रूप में जाना जाता है कि जिसने अपने सैनिकों की हत्या का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया.’ इसके साथ-साथ अमित शाह ने यह भी कहा कि 15 मई को कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी.