Friday, November 22, 2024
featuredअर्थशास्त्रदेश

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कैसे मज़ाक उड़ाया अमित शाह ने

SI News Today

Amit Shah speaking on the rising prices of petrol

 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत के लिए अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों को जिम्मेदार ठहराया। वैट और जीसटी के दायरे में पेट्रोलियम को लाने वाले बयान से बचते हुए शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अमित शाह का कहना था कि पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत काफी चिंताजनक है। यह वैश्विक तौर पर हुए कुछ घटनाक्रमों के कारण से हुआ है।

बता दे कि शाह का कहना है कि अमेरिका व चीन के बीच व्यापार युद्ध, अमेरिका और तेल उत्पादक देशों के बीच मुद्दों से ही इन वैश्विक कारणों के चलते ये घटनाएं घटित हो रही हैं। इसके आगे भी उनका कहना था कि इसको लेकर वो भी बहुत चिंतित हैं। साथ ही समाधान भी ढूंढ़ा जा रहा है। बहुत ही कम वक्त में  सरकार इन मुद्दों पर भी कदम उठाएगी। पर अन्य देशों के मुद्राओं की अपेक्षा रुपये पर असर बहुत ही कम पड़ा है।

SI News Today

Leave a Reply