Amitabh Bachchan’s photo made a trouble matter for Amit.
#Faizabad #Uttarpradesh #RMLAU #Ram_Manohar_Lohia_Awadh_University #Student #Admitcard #AmitabhBacchan #BigBimage
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद ने अपने अजब-गजब कारनामे से हर किसी को चौंका दिया. दरअसल, विश्वविद्यालय ने एक ऐसा एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जिसमें छात्र की तस्वीर की जगह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है. यह एडमिट कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबित, रवींद्र सिंह स्मारक महाविद्यालय के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र अमित कुमार द्विवेदी के प्रवेश पत्र पर उनके फोटो और हस्ताक्षर की जगह पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है.
बताया जा रहा है, शनिवार को जब छात्र प्रवेश पत्र लेकर लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचा तो जांच के दौरान जब प्राध्यापक ने इस खासम-खास एडमिट कार्ड को देखा तो आश्चर्य में पड़ गए.
हालांकि छात्र के महाविद्यालय से जारी प्रमाण पत्र के आधार पर उसे परीक्षा में बैठाने की अनुमति मिल गई है . वहीँ इस बारे म पूछने पर लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता डॉ.जितेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी ने खुद ही अपना फार्म भरा था महाविद्यालय की तरफ से गड़बड़ी नहीं हुई है. ये कम्प्यूटर पर ही दिक्कत हुई है.