featuredदिल्लीदेश

एपी AC एक्सप्रेस के 4 कोच में लगी भीसड़ आग!

AP AC Express 4 coach fire busted!

नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एपी एसी एक्सप्रेस के चार कोच में सोमवार (21 मई) को आग लग गई. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ट्रेन में ग्वालियर के नजदीक आग लगी, जिसके बाद ट्रेन के 4 डिब्बे इसकी चपेट में आ गए. आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर के सभी रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. एक्सप्रेस में सवार सभी यात्रियों को सावधानी से उतार लिया गया है.

एपी एसी एक्सप्रेस दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही थी. आग लगने की यह घटना ग्वालियर के बिरला नगर इलाके के पास हुई. घटना के समय आंध्र एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की स्पीड बहुत कम थी, जिसकी वजह से आग ज्यादा नहीं फैली. ट्रेन के फायर रेटेंडेट कोच की वजह से ट्रेन की बोगियों पर असर नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक यह घटना करीब 11 बजकर 47 मिनत पर ट्रेन संख्या 22416 के बी6 कोच में हुई.

Leave a Reply

Exit mobile version