केरल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (KTET 2017) आगामी दिसंबर महीने में होगा। केरल परीक्षा भवन ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 नवंबर, 2017 से शुरू हो चुका है। वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 3 दिसंबर, 2017 है। परीक्षा 28 से 30 दिसंबर, 2017 तक चलेंगी। वहीं एडमिट कार्ड 15 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन से पहले महत्वपूर्ण जानकारी KTET की आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in से हासिल कर सकते हैं।
KTET की परीक्ष 4 श्रेणियों के लिए होगी। इनमें से पहली तीन श्रेणियों में लोअर प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हाई स्कूल के शिक्षक पदों के लिए भर्ती होगी। 4 श्रेणी में भाषा शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती होगी। इनमें अरबी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, स्पेशलिस्ट टीचर्स और फिजिकल एजुकेशन टीचर्स के पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा में 60 फीसदी या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले ही ‘KTET पास माने जाएंगे। हर श्रेणी के लिए यह क्वॉलिफाइंग मार्क्स होंगे। परीक्षा में नेगिटिव मार्किंग नहीं होगी।
उम्मीदवारों को हमारी सलाह होगी कि वह रजिस्ट्रेशन करने से पहले वेबसाइट पर मौजूद सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें और फिर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। वहीं ज्यादा जानकारी आप वेबसाइट ktet.kerala.gov.in से हासिल कर सकते हैं।