Thursday, May 1, 2025
featuredजम्मू कश्मीरदेश

क्या आप पहली बार वैष्णो देवी जा रहे हैं?

SI News Today

Are you going to Vaishno Devi for the first time?

    

हिन्दू देवी देवताओं में सबसे ज्यादा मान्यता जम्मू में स्थित माँ वैष्णों का दरबार है। हम में से ऐसे बहुत से लोग हैं जो बहुत लम्बे समय से वैष्णो देवी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन वहां तक कैसे पहुंचे और यात्रा कैसे शुरू करें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती, जिसकी वजह से हमें यात्रा में बहुत परेशानियाँ झेलनी पड़ सकती है।

आइये जानते हैं कैसे प्रारम्भ करें और कैसे सुखद बनाएं अपनी यात्रा- 

वैसे तो वैष्णो देवी की यात्रा पूरे साल खुली रहती है औऱ यहां कभी भी जा सकते हैं लेकिन गर्मियों में मई से जून और नवरात्रि (मार्च से अप्रैल और सितंबर से अक्टूबर) के बीच पीक सीजन होने की वजह से श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा बारिश के मौसम में भी जुलाई-अगस्त में यात्रा करने से बचना चाहिए। देश के सबसे पवित्र और कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक जम्मू-कश्मीर स्थित त्रिकूटा की पहाड़ियों में से एक गुफा में लगभग 12 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई करने के बाद माता वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। माता वैष्णो देवी के मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल चढ़ाई करना जरूरी नहीं है। आप चाहें तो घोड़ा, खच्चर, पिट्ठू या पालकी की सवारी भी कर सकते हैं जो बड़ी आसानी से कटरा से भवन तक जाने के लिए मिल जाते हैं। इसके अलावा कटरा से सांझी छत के बीच नियमित रूप से हेलिकॉप्टर सर्विस भी मौजूद है। सांझी छत से आपको सिर्फ 2.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होगी।

जम्मू से 50 किलोमीटर दूर कटरा वैष्णो देवी के बेस कैंप के रूप में काम करता है। यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है क्योंकि रजिस्ट्रेशन स्लिप के आधार पर ही मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलता है। कटरा से भवन के बीच कई पॉइंट्स हैं जिसमें बाणगंगा, चारपादुका, इंद्रप्रस्थ, अर्धकुवांरी, गर्भजून, हिमकोटी, सांझी छत और भैरो मंदिर शामिल है लेकिन यात्रा का मिड-पॉइंट अर्धकुंवारी है। बाणगंगा से अर्धकुंवारी के बीच नए रास्ते से श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए नए रस्ते बनाये गए हैं। यहां भी माता का मंदिर है, जहां रुककर लोग अर्धकुंवारी माता के दर्शन करने के बाद आगे की 6 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। जम्मू का रानीबाग एयरपोर्ट वैष्णो देवी का नजदीकी एयरपोर्ट है। जम्मू से सड़क मार्ग के जरिए वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा पहुंचा जा सकता है जिसकी दूरी करीब 50 किलोमीटर है। जम्मू से कटरा के बीच बस और टैक्सी सर्विस आसानी से मिल जाती है।

नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू और कटरा दो हैं। देशभर के मुख्य शहरों से जम्मू रेल मार्ग के जरिए जुड़ा हुआ है। इसके अलावा वैष्णो देवी का बेस कैंप कटरा भी अब एक रेलवे स्टेशन बन गया है। जम्मू-उधमपुर रेल रूट पर स्थित है श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन जिसकी शुरुआत साल 2014 में हुई थी। दिल्ली के अलावा कई दूसरे शहरों से भी यहां तक सीधी ट्रेनें आती हैं।

SI News Today

Leave a Reply