Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

सेना का म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक, घुसकर मारे आतंकी…

SI News Today
Army's surgical strike in Myanmar, terrorists killed

इस बार सेना ने म्यांमार में घुसकर नगा उग्रवादी संगठनों के ठिकानों पर हमला बोला है। भारतीय सेना ने एक और सर्जिकल स्ट्राइक की है। गुरुवार को सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सेना के अधिकारी ने कहा कि इस हमले में करीब 5 नगा उग्रवादियों के हताहत होने की खबर है। ऑपरेशन के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि सेना के कमांडो ने रॉकेट लांचर, मोर्टार और स्वचालित ग्रेनेड लॉन्चर से उग्रवादियों को पर हमला किया। अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन दोपहर 2 बजे शुरू हुआ और दो घंटे तक चला। 12 पैरा कमांडो की एक टीम ने बुधवार को म्यांमार के अंदर स्थित एनएससीएन-के (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग) की चेक पोस्ट पर हमला किया। एक सेना अधिकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली।

SI News Today

Leave a Reply