Baba Dati Maharaj charged with rape!
दिल्ली के जाने माने बाबा और शनि धाम के प्रमुख दाती महाराज पर गंभीर आरोप लगे हैं. उनकी ही एक महिला शिष्या ने उन पर रेप का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर दाती के खिलाफ धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि दाती महाराज ने 2 साल पहले शनि धाम में उसका रेप किया था. मगर डर की वजह से वो शिकायत नहीं पर पाई थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और केस की जांच में जुट गई है.
कौन है दाती महाराज?
दाती महाराज का असली नाम मदन है. वे आमतौर पर न्यूज चैनलों पर राशिफल बताते हैं और दिल्ली में अपने फार्म हाउस में रहते हैं. इसके अलावा राजस्थान के पाली में भी बाबा का एक बड़ा फार्म हाउस है. उनकी खुद की वेबसाइट भी है. लोगों को राशिफल बताने के अलावा दाती महाराज समाज सेवा के लिए भी जाने जाते हैं.लड़कियों को पढ़ाने-लिखाने में भी लंबे समय से सक्रिय हैं. इसके लिए वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.