Saturday, September 21, 2024
featuredदेश

CM के दौरे से पहले नक्सलियों ने बीजेपी सांसद का घर उड़ाया!

SI News Today

Before the CM’s visit, the Maoists fired BJP MP’s house!

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने बीजेपी सांसद विक्रम उसेंडी के फॉर्म हाउस को निशाना बनाया है. नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर फॉर्म हाउस के एक हिस्से को उड़ा दिया है. हमले के वक्त फॉर्म हाउस में कोई नहीं था जिससे किसी की भी जान नहीं गई.

पुलिस के अनुसार ताडोकी थाना क्षेत्र के बोंदानार गांव में स्थित बीजेपी सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को मंगलवार रात विस्फोट कर उड़ा दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह उसेंडी के फार्म हाउस में पहुंचा और वहां के चौकीदार को मारपीट कर भगा दिया. विस्फोट में फार्म हाउस के 2 कमरे ढह गए. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए.
पुलिस को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया है.

विक्रम उसेंडी कांकेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. बता दें कि बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह कांकेर के अंतागढ़ विकास मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शरीक होने के लिए यहां का दौरा करने वाले हैं. सीएम के दौरे से पहले यहां नक्सलियों द्वारा विस्फोट की इस घटना को अंजाम देने से हड़कंप मच गया है.

SI News Today

Leave a Reply