Tuesday, April 1, 2025
featuredटेक्नोलॉजीदेश

चुनाव से पहले मोदी सरकार ने दी आधार वालों के लिए एक विशिष्ट सुविधा, जानिये क्या है पूरी खबर

SI News Today

Before the election, the Modi Government has given a special feature to the Aadhar Holders.

#MODIGOVERNMENT    #UIDAI #RESIDENCEcertificate 

भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण आधार कार्ड धारकों के लिए एक विशिष्ट खबर को सामने लाया है। जिसमें जिसमें 2019 से नई सेवा शुरु की जाएगी। जिसके पश्चात आधार कार्ड धारक अपने पते में बदलाव बेहद आसानी से कर सकते हैं। इससे सबसे ज्यादा तो उन्हें सहायता मिलेगी जिनके पास निवास प्रमाण पत्र नही है। दरअसल धारक को सिर्फ एक पत्र और पिन संख्या के जरिये ही अपना पता बदल पाएंगे।

यूआईडीएआई द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें इस नयी सेवा को शुरु करने का ऑफर 1 अप्रैल से है। यूआईडीएआई का कहना है कि जिन लोगों के पास उनके मौजूदा निवास स्थान का मान्य प्रमाण नही है। वो लोग पते के सत्यापन के लिए पिन कोड वाले आधारपत्र के माध्यम से अनुरोध कर सकते हैं। जब यह पत्र उस व्यक्ति को मिल जाए तो वह कूट पिन के जरिए एसएसयूपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपने आधार में पते का बदलाव कर सकता है। दरअसल इससे उन लोगों को लाभ होगा जो अपना शहर छोड़कर किसी दूसरे शहर में किराए के घर में रहें हैं या स्थानो में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहें हैं। यूआईडीएआई का कहना है कि इसके प्रायोगिक परीक्षण व परिचालन की शुरुआत 1 जनवरी 2019 से होगी।

माइग्रेड लेबर या किराए पर रहने वाले लोगों को बड़ी समस्या होती थी वो अपने पते को बदल नही पाते थे जिस कारण वो आधार की सुविधा से वंचित रह जाते थे। इस प्रणाली के तहत आधआर कार्ड धारक यूआईडीएआई की साइट से सीक्रेट पिन वाले आधार लेटर का विकल्प चुन सकते हैं, जो कि 1 अप्रैल 2019 से प्रस्ता्वित है। पैन-आधार को जोड़ने की समय सीमा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अगले वर्ष 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। आपको बता दे कि यह पहली बार नही बल्कि पांचवी बार है जब सरकार ने पैन-आधार को जोड़ने की समय सीमा को बढ़ा दी है। आयकर कानून की धारा 119 के तहत आयकर विभाग की नीति निर्धारण इकाई ने यह आदेश देर रात को जारी किया था। इससे पहले भी सीबीडीटी ने 27 मार्च को यह समय सीमा बढ़ाई थी।

आइये जानते हैं कि कैसे कर सकते हैं हैं आप अपने पैन को आधार से लिंक-

इसके लिए सबसे पहले आपको आयर विभाग की इ-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद आपको बगल में एक लाल रंग का क्लिक दिखेगा, जिसमें ‘लिंक आधार’ लिखा होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा क्योंकि उसके बाद ही लॉगिन होगा और पेज खुलकर आपके सामने आएगा। लॉगिन करने के साथ ही ऊपर दिख रही प्रोफाइल सेटिंग को ओपेन करेगें और आधार कार्ड लिंक करने के ऑप्शन पर जाएंगे। जब वो ऑप्शन खुल जाएगा तो दिए गए सेक्शन में आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा , जिसके पश्चात आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा।

यदि आपको वेबसाइट में आधार और पैन को लिंक कराने में परेशानी हो रही है तो आप अपने मोबाइल से एक एसएमएस से भी ये काम कर सकते हैं। और इनकम टैक्स विभाग के जरिये, 567678 या 56161 पर एसएमएस भेज कर भी आप अपने आधार को पैन से लिंक करा सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply