Tuesday, April 15, 2025
featuredदेश

भोजपुरी एक्ट्रेस की सड़क दुर्घटना में हुई मौत!

SI News Today

Bhojpuri actress died in road accident!

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा राय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. 45 वर्षीय एक्ट्रेस मनीषा राय को उनकी शॉर्ट फिल्म कोहबर के लिए जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दुर्घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब मनीषै अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए निकली थीं. रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुई.

मनीषा यहां अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर रहीं थी. हालांकि, अचानक एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से पूरे भोजपुरी सिनेमा जगत में शोक की लहर फैल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष अपनी कार से शूटिंग के लिए निकली थीं लेकिन रास्ते में ट्रैफिक जाम होने के कारण वह बाइक पर सवार हो कर सैट पर जाने के लिए निकल गईं. इसी दौरान एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में मनीषा के सहयोगी संजीव मिश्रा भी बुरी तरह से घायल हो गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, मनीषा राय, भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस थीं और वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अपने सहयोगी संजीव मिश्रा के साथ बाइक पर सवार हो कर मनियर जा रही थीं. उनकी बाइक बासडीह से आगे छितौनी के पास पहुंती ही थी कि बलिया की ओर जा रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस एक्सिडेंट में मनीषा की मौके पर मौत हो गई और उनके सहयोगी भी काफी चोट आई है. कार चालक मौके से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

SI News Today

Leave a Reply