Big Boss Season 12 will not reduce Bharati after husband’s defeat
#Entertaintment #BigBossFever #SalmanKhan #ColorsTV #BigBoss12 #ComedianBhartiSingh
अपनी बिंदास कॉमेडी के लिए मशहूर भारती सिंह जल्द ही टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘Bigg Boss 12’ में दिखाई देंगी. इस शो में भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ भाग लेंगी.
भारती का कहना है कि वह नहीं चाहतीं कि उन्हें ‘झगड़ा क्वीन’ का उनपर कभी टैग लगे और वो उम्मीद करती हैं कि लोगों को शो में यह जोड़ा पसंद आएगा और वे हमारे लिए वोट करेंगे.
गौरतलब है कि, भारती और हर्ष का यह जोड़ा इससे पहले नच बलिए में दिखा था. वहीं इस जोड़े ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पूरी कर चुका है. वहीं अब दर्शक इन्हें ‘बिग बॉस 12’ में देखेंगे.
हर्ष ने सोमवार को गोवा में कहा, सलमान खान ने जब ‘वीकेंड का वार’ में अपना कोट उतार कर लोगों को डांट लगा दी थी तो मैं डर गया था.
आयोजन स्थल पर नाव से बिना शर्ट पहने पहुंचे सलमान खान ने मजाक में कहा कि कपड़े पहनना उनसे सहन नहीं होता.
भारती ने सलमान की ओर देखते हुए कहा, लोग मुझे ‘कॉमेडी क्वीन’ बुलाते हैं. मैं झगड़ा क्वीन नहीं बनना चाहती. हर्ष अगर पहले सप्ताह में ही बाहर हो गए तब भी मैं अंत तक रहना चाहती हूं.
‘बिग बॉस 12’ 16 सितंबर से ‘कलर्स’ पर प्रसारण होगा.