Friday, November 22, 2024
featuredदेशबिहारराज्य

बिहारः महिला को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाया, 360 लोगों पर केस दर्ज व 15 गिरफ्तार

SI News Today

Bihar : People rotated women in nude  condition all over the market, filed  complained against 360 peolple, 15 arrested

         

आए दिन में देश में हो रही गुंडागीरी की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के भोजपुर जिले का। जहां पर एक महिला को दिन दिहाड़े निर्वस्त्र कर दिया जाता है और पूरे बाजार में उसको घुमाया जाता है। और वहां के लोग व पुलिस कुछ नही कर पाते सिवाय चुपचाप तमाशा देखने के। वहीं पुलिस ने इस मामले में 360 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। दरअसल जब सोमवार को एक युवक की लाश मिली तो महिला पर शक की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

जब भोजपुर पुलिस ने महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में देर रात को जब छापेमारी का तो उसके दौरान पुलिस ने 15 लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया। उन सभी लोगों से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि वह उन लोगों को पहचान सके जिन्होंने महिला को निर्वस्त्र करके उसे पीटा और बाजार में घुमाया।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह पूरी घटना सोमवार के दोपहर की है। दरअसल 20 वर्षीय विमलेश शाह का शव बिहिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था। जिसके पश्चात गुस्साए लोगों ने बहुत ही ज्यादा उत्पाद मचाकर दुकानो में लूटपाट व वाहनों में तोड़फोड़ की थी। हंगामें के तुरंत बाद ही क्रोधित लोगों ने आरोप लगाया कि इस हत्या का जिम्मेदार बिहिया बाजार के रेड लाइट इलाके में रहने वाला एक परिवार है। जिसके बाद उन लोगों ने रेड लाइट में हमला बोल दिया और 5 घरों में आग लगाने के साथ-साथ कई वाहनों में भी आग लगा दी। इतना करने के बाद भी उन लोगों को शांति नहीं मिली तो उन्होंने एक परिवार की एक महिला को बाहर निकालकर उसपर हत्या का आरोप लगाया और उसे निर्वस्त्र कर उसकी खूब पिटाई कर डाली। उन गुंडों और मव्वालियों ने उस महिला को पिटाई के बाद भी बिहिया बाजार में 1 घंटे तक नग्नावस्था में घुमाया।

गौरतलब है कि मौजूदा बिहिया थाना के अधिकारी व पुलिस मूकदर्शक बनकर उपद्रियों को उत्पात करने की पूरी छूट दे दी व खुद तमाशा देखते रहे। जिसके पश्चात आक्रोशित लोगों ने बिहिया रेलवे स्टेशन से गुजर रहे तीन ट्रेनों पर भी हमला कर पत्थरबाजी की। बाद में भीड़ पर काबू पाने के लिए शाम को पुलिस ने फायरिंग कर दी। वहीं तनाव को शांत करने के लिए आस-पास के सभी थाना पुलिस बल को देर रात तक बिहिया में तैनात कर दिया गया। हालांकि बिहिया थाने के प्रभारी कुंवर गुप्ता को देर रात में निलंबित कर दिया गया।

आपको बता दे कि भोजपुर के डीएम और एएसपी ने मंगलवार की सुबह को बिहिया पुलिस स्टेशन में महिला से मिलकर पूछताछ की। वही दूसरी करफ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी लगाने वाले किशोरी यादव को भी पहचानने के लिए पीड़िता के सामने लाया गया। फिलहाल किशोरी यादव का कहना है कि उनका आरजेड़ी से कोई संबंध नही है। जहां पीड़िता के बेटे ने इस मामले को लेकर न्याय में गुहार लगाई है तो वहीं मृतक विमलेश शाह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उसकी गर्दन की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। जिससे यह एकदम साफ हो गया है कि उसकी हत्या करके वहां फेंका गया था।

SI News Today

Leave a Reply