Birth of a child on the hospital floor of Uttarakhand, both mother and child’s death.
#Uttrakhand #Dehradoon #DistrictHospital #DoonWomenHospital #Delivery #Infantdeath
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक महिला अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहाँ अस्पताल की बड़ी लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला को फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा. दरअसल, यह मामला 15 सितंबर का है जब गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते 5 दिन से महिला को कोई भी बेड उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके चलते महिला फर्श पर सोने को मजबूर रही. इसके बाद प्रसव पीड़ा हुई और कोई भी डॉक्टर और नर्स न होने की वजह से महिला ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया. मगर ठंड लगने की वजह से महिला और बच्चे की कुछ देर बाद मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हगामा किया. वहीँ इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस बल को अस्पताल में तैनात किया गया.
मृत महिला के भाई मक्खन सिंह राणा का कहना है कि उनकी बहन की एक छोटी बेटी भी है जिसे वह सरकार के हवाले कर रहे हैं. अब सरकार ही घर में बची हुई दूसरी बच्ची को पाले. मां नहीं रही तो बच्ची का पालन पोषण कौन करेगा?
बता दें कि इन आरोपो को खारिज करते हुए चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (CMS) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. तो वहीं दून महिला अस्पताल की सीएमएस मीनाक्षी जोशी का कहना है कि मरीज को बेड उपलब्ध कराया था, लेकिन वह अपने बेड पर नहीं रहती थी.