पद्मावती फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और नायिका दीपिका पादुकोण का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सूरज पाल अमू ने “एक-एक फिल्म हॉल में” आग लगाने की धमकी दी है। खबर के अनुसार सूरज पाल अमू ने कहा, “हिंदुस्तान के सारे सिनेमा हॉल में स्वच्छता अभियान चलाएंगे, एक-एक स्क्रीन को आग लगाने की ताकत रखता है क्षत्रिय समाज और इस देश का नौजवान।” हरियाणा बीजेपी के नेता सूरज पाल अमू के खिलाफ भंसाली और पादुकोण को धमकी देने के बयान पर मंगलवार (21 नवंबर) को गुड़गांव में एक एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है।
दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावती पहले एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन विवाद के कारण उसकी प्रसारण की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को प्रमाणपत्र नहीं दिया है। राजस्थान के करणी सेना समेत कई संगठन इतिहास को “तोड़-मरोड़ कर” पेश करने का आरोप लगाते हुए फिल्म का विरोध कर रहे हैं।
बीजेपी शासित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनके राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलेगी। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि पद्मावती फिल्म कहानी में बगैर बदलाव के राज्य में रिलीज नहीं हो सकती। कांग्रेस शासित पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी फिल्म का विरोध करने वालों का समर्थन किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म के विरोध पर आपत्ति जताते हुए फिल्मी संसार के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया है।
फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने वीडियो बयान में सफाई दी थी कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिस पर राजपूत समुदाय को आपत्ति हो। भंसाली ने कहा था कि फिल्म में राजपूत समुदाय की वीरता और साहस की तारीफ की गयी है। भंसाली ने साफ किया था कि कुछ संगठनों का ये दावा गलत है कि फिल्म में अल्लाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कोई काल्पनिक प्रणय दृश्य फिल्माया गया है।