Friday, November 22, 2024
featuredदेश

बीजेपी MLA:- हम कैसे मान लें कि महिलाओं पर अत्‍याचार हो रहा! ना गर्लफ्रेंड बनाना चाहिए, ना ब्‍वॉयफ्रेंड…

SI News Today

भोपाल: विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की शादी के दौरान विवादित टिप्‍पणी कर सुर्खियों में आए गुना से बीजेपी विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य ने महिला सुरक्षा पर भी विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने महिलाओं की सुरक्षा के विषय में कहा, ”हमारे देश में महिलाओं की पूजा चार बार होती है. हम कैसे मान लें कि अत्‍याचार हो रहा है? आंकड़े कुछ भी बताते हैं. उस क्रम में हमने कहा कि पाश्‍चात्‍य संस्‍कृति से दूर रहना चाहिए. ना गर्लफ्रेंड बनाना चाहिए ना ब्‍वॉयफ्रेंड.”

विराट-अनुष्‍का की राष्‍ट्रभक्ति पर सवाल
इससे पहले पिछले दिसंबर में पन्नालाल शाक्य ने क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इटली में शादी करने पर उनकी राष्ट्रभक्ति पर ही सवाल उठा दिया था. खबर के मुताबिक विधायक पन्नालाल ने कहा, ‘विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भारत में शादी क्यों नहीं की? ऐसी क्या जरूरत थी कि दोनों ने इटली जाकर शादी की.’ पन्ना लाल ने आगे कहा, ‘उन्हें लाखों लोग चाहते हैं, वे दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, फिर उन्होंने भारत में शादी क्यों नहीं की?’

कौशल प्रशिक्षण केंद्र के एक कार्यक्रम में पन्नालाल शाक्य ने कहा था, ‘विराट ने पैसा भारत में कमाया. लेकिन विवाह संस्कार करवाने के लिए उसको हिन्दुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली. हिन्दुस्तान इतना अछूत है.’ उन्होंने कहा, ‘भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर का विवाह इसी भूमि पर हुआ है. आप सबके भी हुए होंगे या होने वाले होंगे. मगर हममें से विवाह करने के लिए कोई विदेश नहीं जाता. (कोहली) उन्होंने पैसा यहां कमाया और विवाह में अरबों रूपये वहां (इटली) खर्च किए. भारत की भूमि की उनके (विराट) लिए कोई मान नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि वह राष्ट्रभक्त नहीं है.’

किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, ‘यदि आप थोड़ा भी सोचेंगे तो पायेंगे इटली के नाचने वाले यहां (भारत में) करोड़पति-अरबपति बन गये और तुम अपने देश की पूंजी को वहां जाकर ले जा रहे हो. वहां जाकर उनको धन देकर आ रहे हो. ऐसा व्यक्ति हमारा आदर्श नहीं होगा. हमारा आदर्श वह व्यक्ति होगा जो कड़ी मेहनत से धन अर्जित करेगा और देश के प्रति ईमानदार रहेगा.’

कांग्रेस का पलटवार
पन्‍नाला शाक्‍य द्वारा विराट कोहली-अनुष्का की शादी पर सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि नौजवानों को शादी से पहले शादी स्थल और भोजन मेन्‍यू के बारे में ‘भाजपा से अनुमति’ लेनी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “भारत के सभी नौजवान पुरुष और महिलाएं, कृपया शादी किससे करें, शादी स्थल, समारोह आयोजन व भोजन मेन्‍यू के बारे में पहले बीजेपी से अनुमति लें.”

SI News Today

Leave a Reply