Friday, December 13, 2024
featuredदेश

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह: हर हिंदू पैदा करे पांच बच्चे तभी बचेगा हिंदुत्व…

SI News Today

BJP MLA Surendra Singh: Five Hindus will survive only if Hindus survive …

     विवादित बयान बयान से चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक और बयान दिया है। सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि हिंदुओं की आबादी बढ़नी चाहिए, इसके लिए जरूरी है कि सभी हिंदू कम से कम पांच बच्चे पैदा करें। बता दें कि सुरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बैरिया सीट से बीजेपी के विधायक हैं। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत तभी मजबूत होगा जब भारत का हिंदू मजबूत होगा। हिंदुओं की जनसंख्या के बारे में सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘हिंदुओं की आबादी बढ़नी चाहिए। हर महंत की इच्छा है कि कम से कम पांच बच्चे, हिंदू युगल कम से कम पांच बच्चे पैदा करें तो भारतीय ताकत बनी रहेगी। हिंदुस्तान में हिंदुत्व बना रहेगा।’

सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘जिन्ना को आतंकी नहीं कहूंगा लेकिन राष्ट्रविरोधी चिंतन का व्यक्ति जरूर कहूंगा। आतंकी इसलिए नहीं कहूंगा क्योंकि स्वतंत्रता आंदोलन में जिन्ना भी एक सहभागी के रूप में थे। जिन्ना बाद में पाकिस्तान चले गए। उन्होंने भारत को कभी अपना राष्ट्र नहीं माना। पाकिस्तान परस्त लोगों को भारत की धरती पर सम्मान नहीं मिलना चाहिए।’ सिंह ने कहा, अधिकारियों से अच्छा चरित्र वेश्याओं का होता है, वह पैसा लेकर कम से कम अपना काम तो करती हैं और स्टेज पर नाचती हैं। लेकिन ये अधिकारी तो पैसा लेकर भी अपना काम करेंगे कि नहीं इसकी कोई गारंटी ही नहीं है।’ उत्तर प्रदेश के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही चेतावनी दिवस के रूप में मनाया था। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एक नारा भी तैयार किया था- ‘घूस मांगे तो घूसा दो, नहीं माने तो जूता दो।’

SI News Today

Leave a Reply