BJP president Amit Shah meets Mahendra Singh Dhoni ...
#MahendraSinghDhoni #AmitShah #BJP #SamparkForSamarthan #LoksabhaElections2019 #Delhi #dhoni #Mahi
दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ‘संपर्क से समर्थन’ कार्यक्रम के तहत क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. इस मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे. आपको बता दें कि धोनी और शाह के बीच हुई मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं. इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा के कई नेता भी मौजूद थे. बता दें कि मोदी सरकार ने अपने 4 साल पूरे होने पर इस अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत भाजपा अध्यक्ष अलग-अलग पेशे से जुड़े लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
इस साल 26 मई को सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर बीजेपी ने विशाल जन संपर्क अभियान-‘संपर्क से समर्थन’ शुरू किया था. इसके तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री देश की विभिन्न जानी-मानी हस्तियों से संपर्क करेंगे और उन्हें सरकार के कार्यों के बारे में बताएंगे. पार्टी ने कहा था कि शाह खुद 50 लोगों से संपर्क करेंगे. यह अभियान शुरू करते हुए उन्होंने 29 मई को पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग और संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने 1983 में टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव से भी मुलाकात की थी.