पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस तस्वीर में नीरव मोदी भारतीय जनता पार्टी की सांसद पूनम महाजन और अन्य लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। अन्य लोगों में ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस चार्ल्स भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लोग नीरव मोदी की जमकर चुटकी ले रहे हैं। नीरव मोदी के साथ ही पूनम मदाजन और प्रिंस चार्ल्स के भी लोग मजे ले रहे हैं। बता दें कि इससे पहले नीरव मोदी की एक और तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक ही मंच पर दिखे थे। वो तस्वीर जनवरी महीने में पीएम के दावोस दौरे के दौरान की थी। उस तस्वीर के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर लोगों ने खूब हमला बोला था। अब नीरव मोदी की एक और तस्वीर के जरिए बीजेपी पर हमला बोला जा रहा है। महिल पत्रकार स्वाती चतुर्वेदी ने ये तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए स्वाती ने लिखा- प्रिंस चार्ल्स, कैमिला और बीजेपी सांसद पूनम महाजन के साथ नीरव मोदी की एक्सक्ल्युसिव तस्वीर।
ये तस्वीर सोशल मीडिया में आते ही लोगों के कमेंट्स आने लगे। देखते ही देखते ये फोटो वायरल होने लगी। लोग मजे लेते हुए लिखने लगे कि नीरव मोदी की बीजेपी सांसद के साथ एक और तस्वीर, इसमें बीजेपी की कोई गलती नहीं है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिका कि नीरव मोदी तुम जहां कहीं भी हो घर वापस आ जाओ। तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। सारे आरोप कांग्रेस पर लगा दिए गए हैं! तुम्हारे पापा भी तुम्हारी बहुत फिक्र कर रहे हैं और तुम्हारे छोटे भाई संबित का भी रो-रो कर बुरा हाल है।