BJP’s supporters blusterering in UP, made hostage to CO by 3 hours.
#Mirjapur #UttarPradesh #BJPSupporters #SocialMedia #FacebookComment #VulgarComment #UPPolice #Hostage #CircleOfficer
यूपी से गुंडा- गर्दी खत्म करने का वादा करने वाली योगी सरकार लगता है अब इस मामले में फिसड्डी साबित हो रही है. दरअसल, बीजेपी नेताओं का दबंगई का एक मामला सामने आया है, जहाँ मिर्जापुर के लिए एसपी शालिनी के खिलाफ पार्टी के महुआ मंडल अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद एसपी ने बीजेपी नेता के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज करवाया था. मामला एसपी से होने की वजह से पुलिस ने उनको गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन तभी नेता जी के समर्थकों ने धावा बोलकर उनको सीओ के कब्जे से छुड़ा लिया. इतना ही नहीं बल्कि समर्थको ने सीओ को तीन घंटे तक बंधक भी बनाया रखा.
भाजपाई जहमत झेल चुके सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बृजेश त्रिपाठी पर दर्ज सभी धाराएं जमानती हैं, इसलिए निजी मुचलका भरवा कर कोतवाली से छोड़ा गया है. वहीँ,अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने कहा, उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. जबकि , भाजपा बांदा जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह और महामंत्री प्रेम नारायण द्विवेदी ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि पुलिस त्रिपाठी को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर अज्ञात स्थान पर ले गई थी, वहां बेरहमी से पिटाई की है.