Thursday, November 21, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदेश

BSNL ने JIO की टक्कर में लॉन्च किया 2GB/Day 1 Year वाला प्लान

SI News Today

BSNL launches 2Gb /Day 1 year plan against JIO.

     

बीएसएनएल ने ये प्लान रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक साल कि वैधता के साथ एक बार रिचार्ज वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर को Unlimited कॉलिंग की सुविधा के साथ रोजाना हाई स्पीड का 2GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स मुंबई और दिल्ली सर्किल में आने के बाद फ्री कॉल नहीं कर पाएंगे। इसके मुकाबले जियो का प्लान कम दिनों की वैधता के साथ आता है।रिलायंस जियो का भी 1,999 रुपए का प्लान है लेकिन इसकी वैधता 180 दिन की है।

BSNL ने ये प्लान प्रमोशनल बेसिस पर लॉन्च किया है। 1,999 रुपए का ये प्लान 22 जून 2018 से 22 सितंबर 2018 तक उपलब्ध होगा। इस प्लान में यूजर्स को कुल 730GB डेटा मिलेगा। इस तरह इस प्लान में यूजर को केवल 2.73 रुपए में 1GB डेटा मिलेगा।

जबकि जियो के प्लान में केवल 125GB डेटा मिल रहा है, वो भी बिना किसी डेली लिमिट के। साथ ही जियो के इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे। यूजर्स को जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन और जियो ट्यून सर्विस भी फ्री मिलेगी। अब तक BSNL ने कुल 10 plans में बदलाव किया है। कंपनी ने अपने Rs. 14, Rs. 29, Rs. 40, Rs. 57, Rs. 68, Rs. 78, Rs. 82, Rs. 85, Rs. 198, और Rs. 241 वाले प्लान में बदलाव किया है। जियो ने हाल ही में अपने 149 रुपए या इससे ज्यादा के सभी प्लान्स में 1.5GB एक्स्ट्रा डेटा देने का ऑफर निकाला है। अब जियो के सभी प्लान्स में रोजाना हाई स्पीड का 1.5GB डेटा मिल रहा है। यह ऑफर 30 जून तक लागू है। इसमें जियो के Rs. 149, Rs. 349, Rs. 399, Rs. 449, Rs. 198, Rs. 398, Rs. 448, Rs. 498, Rs. 299, Rs. 509, Rs. 799 वाले प्लान शामिल हैं।

SI News Today

Leave a Reply