Thursday, December 12, 2024
featuredदेश

Budget: गरीबों को मिली दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना, सरकार का ‘आरोग्‍य वरदान’

SI News Today

आज देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली 2019 के आम चुनावों से पहले अपना आखिरी संपूर्ण बजट पेश कर रहे हैं. इस बजट में वित्त मंत्री देश के गरीबों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं बेहतर करने के लिए अपने पिटारे से कई योजनाएं लाए हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के गरीबों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना का एलान किया है. इस योजना के तहत देश के कुल 10 करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा दिया जाएगा. यानी इस योजना के चलते देश के लगभग 50 करोड़ गरीब लोगों को सेकंडरी और बड़े स्‍तर के अस्‍तालों में मुफ्त में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मिल सकेंगी.

– दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का एलान
– देश की 40 फीसदी आबादी को मिलेगा हेल्थ बीमा
– देश भर में 5 लाख स्वास्थ्य सेंटर खोले जाएंगे
– हर तीन संसदीय क्षेत्र पर एक मेडिकल कॉलेज और देश में कुछ 24 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.
– अगले वित्त वर्ष में दो करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य
– टीबी के मरीज को हर महीने 500 रुपये मिलेंगे

इन स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं की घोषणा से पहले वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा देश ‘सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे भवंतु निरामया’ के सिद्धांत पर काम करता है और हम भी इसी के तहत यह काम करने वाले हैं. बता दें कि अभी तक देश में आरोग्‍य प्रोग्राम के तहत चल रही ‘राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना’ के तहत गरीब परिवारों को 30,000 रुपये दिए जाते हैं.

SI News Today

Leave a Reply