Saturday, December 14, 2024
featuredदेश

कोलकाता में मेट्रो स्‍टेशन पर जवान की Rifle से चली गोली!

SI News Today
Bullet shot from the rifle of the young man at the metro station in Kolkata!

कोलकाता के दमदम मेट्रो स्‍टेशन पर रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के एक जवान से गलती से फायर हो जाने के कारण 9 साल का बच्‍चा घायल हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्‍चे की मां भी गोली लगने से घायल हो गई. गोली तब चली जब जवान जमीन पर गिरा अपना पर्स उठाने के लिए नीचे झुका. राइफल उस दौरान जमीन की ओर झुक गई थी. इससे उसका सेफ्टी कैच खुल गया और फायर हो गया. इसकी चपेट में पास में खड़े मां-बेटा आ गए.

आरपीएफ जवान को पुलिस ने लिया हिरासत में
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक एक गोली बच्‍चे के पैर में लगी जबकि दूसरी गोली मां के हाथ में लगी. दोनों को बेलगछिया के आरजी कौर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है. आरपीएफ जवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दमदम मेट्रो स्‍टेशन के सीसीटीवी फुटेज से घटना का वीडियो निकाल लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

SI News Today

Leave a Reply