CAT 2017 Result: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2017) के नतीजे घोषणा को लेकर असमंजस की स्थित बरकरार थी लेकिन इसे IIM लखनऊ ने अब खत्म कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे शुक्रवार यानी 5 जनवरी 2018 को घोषित होने थे लेकिन IIM लखनऊ ने कहा है कि नतीजे आज नहीं जारी होंगे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कैट 2017 के संयोजक प्रोफेसर नीरज द्विवेदी ने कहा, “CAT 2017 के नतीजे जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकते हैं। यह जानकारी पहले से ही कैट 2017 के एडवर्टिज्मेंट में दी गई थी।” नतीजों की घोषणा पर उम्मीदवार अपने रिजल्ट वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं। कुछ न्यूज वेबसाइट्स ने नतीजे 5 जनवरी को जारी होने की बात कही थी लेकिन आज नतीजे जारी नहीं होंगे।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2017 को कराया था। लगभग 2.31 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें विभिन्न मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है। इस परीक्षा के स्कोर्स 20 IIMs और लगभग 100 से ज्यादा टॉप B-स्कूल्स के लिए मान्य होंगे। कैट परीक्षा 2017 का कटऑफ उम्मीदवारों की संख्या, डिफिकल्टी लेवल और सीट्स के नंबर के आधार पर तय किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बार परीक्षा पैटर्न में कोई अहम बदलाव नहीं किए गए थे। परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे। इनमें से 21 सवाल नॉन-MCQ प्रकार के थे।
ऐसे देखें नतीजे
-सबसे पहले वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाएं
-होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण घोषणाओं’ के सेक्शन में ‘CAT 2017 Results’ के लिंक पर क्लिक करें
-अपनी डीटेल्स भरें
-सब्मिट बटन पर क्लिक करें
-आपका रिजल्ट खुल जाएगा, प्रिंटआउट निकाल लें।