Friday, November 22, 2024
featuredदेश

CBSE ने किया NEET 2018 नतीजों का ऐलान!

SI News Today
CBSE announces NEET 2018 results!

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार (4 जून) को नीट के नतीजों की घोषणा कर दी. देश भर में चिकित्सा और दंत चिकित्सा कॉलेजों में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा होती है. यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in. पर उपलब्ध है.

कल्पना कुमारी ने 99.99 % के साथ नीट स्नातक 2018 की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. कल्पना ने भौतिकी में 180 में से 171, रसायन में 180 में से 160, जीव विज्ञान में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. इस तरह से उसने परीक्षा में कुल 720 में से 691 अंक अर्जित किए.

कुल 13,26, 725 अभ्यार्थियों ने छह मई को आयोजित राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) दी थी. सीबीएसई, भारतीय चिकित्सा परिषद और भारतीय दंत चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है.

हालांकि, संसद में पारित कानून के तहत स्थापित संस्थानों जैसे एम्स और पुडुचेरी स्थित जेआईपीएमईआर में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा नहीं होती.

SI News Today

Leave a Reply