Celebration is on high of Janmashtmi.
#SpiritualNews #SINewsToday #DahiHandi #JaiShriKrishna #शुभजन्माष्टमी #Janamashtami
भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की घनघोर अंधेरी आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। यह तिथि उसी शुभ घड़ी की याद दिलाती है और सारे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।
#DahiHandi #JaiShriKrishna
कस्तूरीतिलकं ललाटपटले वक्षःस्थले कौस्तुभं
नासाग्रे नवमौक्तिकं करतले वेणुं करे कङ्कणम्।
सर्वाङ्गे हरिचन्दनं सुललितं कण्ठे च मुक्तावलिं
गोपस्त्री परिवेष्टितो विजयते गोपाल चूडामणिः॥#SINewsToday परिवार की तरफ से आप सभी को #शुभजन्माष्टमी@ANI @PMOIndia— SI News Today (@sinewstoday) September 3, 2018
आज पूरे देश में भगवान कृष्ण का जन्मदिन जन्माष्टमी के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था इसलिए मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी हैं. . मथुरा-वृन्दावन में जन्माष्टमी के मौके पर बल गोपाल के दर्शन करने के लिए पूरे देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु आए हैं. भारी बारिश के बाद भी यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो वे सब कृष्णा के युग को साक्षात् जी रहे हैं और भगवान् कृष्ण गोबर्धन पर्वत को अपने हाथों से उठा कर भारी बारिश से अपने भक्तों की रक्षा के लिए आ गए हों. वहीं मुंबई में दही हाड़ी का जगह जगह आयोजन चल रहा है. पीएम मोदी और देश के कई बड़े नेताओं ने देश की जनता को जन्माष्टमी की बधाई दी है.
Janmashtami greetings to everyone.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2018
भगवान श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व सम्पूर्ण मानवता को अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा देता है।
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।।4.7।। pic.twitter.com/EaeTo4OLPP— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 3, 2018