Thursday, May 15, 2025
featuredदेश

पूरे विश्व में गोकुल के लाला के जन्म की मची है धूम

SI News Today

Celebration is on high of Janmashtmi.

  

भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की घनघोर अंधेरी आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। यह तिथि उसी शुभ घड़ी की याद दिलाती है और सारे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।

आज पूरे देश में भगवान कृष्ण का जन्मदिन जन्‍माष्‍टमी के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था इसलिए मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी हैं. . मथुरा-वृन्दावन में जन्‍माष्‍टमी के मौके पर बल गोपाल के दर्शन करने के लिए पूरे देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु आए हैं. भारी बारिश के बाद भी यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो वे सब कृष्णा के युग को साक्षात् जी रहे हैं और भगवान् कृष्ण गोबर्धन पर्वत को अपने हाथों से उठा कर भारी बारिश से अपने भक्तों की रक्षा के लिए आ गए हों. वहीं मुंबई में दही हाड़ी का जगह जगह आयोजन चल रहा है. पीएम मोदी और देश के कई बड़े नेताओं ने देश की जनता को जन्‍माष्‍टमी की बधाई दी है.

 

SI News Today

Leave a Reply