Thursday, November 21, 2024
featuredदेश

चंद्रबाबू नायडू: अविश्वास प्रस्ताव बहुमत बनाम नैतिकता का प्रस्ताव था..

SI News Today

Chandrababu Naidu: The proposal of non-confidence was the proposal of majority vs. ethics.

 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने संसद में एनडीए सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने पर कहा कि, हम जानते थे कि उनके (सरकार) पास बहुमत है लेकिन फिर भी अविश्वास प्रस्ताव को लाया गया. यह बहुमत बनाम नैतिकता का प्रस्ताव था. तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष ने शनिवार को दिल्ली पहुंचने पर यह बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आंध्र प्रदेश की जनता को फिर से धोखा दिया है.

नायडू ने कहा, ‘हम जानते थे कि उनके पास बहुमत है. इसके बावजूद 15 साल बाद पहली बार विपक्षी पार्टियो ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, क्योंकि यह बहुमत के खिलाफ नैतिकता का प्रस्ताव था.’ लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर दिन भर बहस हुई. देर रात इस पर वोटिंग हुई जिसमें पक्ष में 126 और इसके विरोध में 325 वोट पड़े.

SI News Today

Leave a Reply