CII: Strong Indian economy, reform in the right direction...
भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर उद्योग संगठन सीआईआई ने शुक्रवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के सुचारू हो जाने और सुधारों के सही दिशा में होने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है. मौजूदा सरकार 26 मई को अपने चार साल पूरा करने वाली है.
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि पिछले चार साल में सरकार ने चरणबद्ध तरीके से कारोबार सुगमता, बैंकों की गैर- निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए), प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियम, ढांचागत निर्माण और असफल उद्यमों का निस्तारण जैसी अर्थव्यवस्था की मुख्य दिक्कतों को दूर किया है.
बनर्जी ने कहा, ‘कारोबारी माहौल अब निवेश पर लाभ देता है और कंपनियों को राहत प्रदान करता है. सरकार की मिशन की तरह की विकास मुहिमों ने उल्लेखनीय परिणाम दिये हैं और वृद्धि को संवर्धित किया है.’
उन्होंने कहा, ‘जीएसटी के सुचारू होने और सुधारों के मजबूती से सही दिशा में रहने से अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.’ बनर्जी ने कहा कि बुक किए गए ऑर्डरों और क्षमता के दोहन के हिसाब से कंपनियों और समूहों के लिए अगला साल भी सकारात्मक जान पड़ता है.