कर्नाटक हाई कोर्ट क्लर्क कम रिसर्च एनालिस्ट पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2018 है। आवेदन आपको ऑफलाइन माध्यम से करना होगा। तो चलिए और अधिक जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कुल 27 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15000 रुपये की सैलरी मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 फीसदी अंकों के साथ लॉ डिग्री धारक होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। जॉब लोकेशन बेंगलुरु होगी। नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन वाइवा वॉइस (मौखिक परीक्षा) के तहत होगा।
सभी उम्मीदवार मुफ्त आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको कोई फीस नहीं चुकानी होगी। चलिए अब बताते हैं आपको आवेदन करने के तरीके के बारे में। आवेदन आपको ऑफलाइन करना होगा। इसके लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटोकॉपी; जनरल रजिस्ट्रार, कर्नाटक हाई कोर्ट, बेंगलुरु पर जमा कराने होगी। ध्यान रहे दस्तावेज आपको 6 अप्रैल 2018 से पहले जमा कराने होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप आवेदन पत्र भी वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें।