Friday, November 22, 2024
featuredदेश

कांग्रेस: बेंगलुरु को ‘गार्बेज सिटी’ कहने पर मुंहतोड़ जवाब देगी कर्नाटक की जनता…

SI News Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर बेंगलुरु को ‘गार्बेज सिटी’ (कचरे का शहर) बना देने का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि ‘हार तय देखकर’ बीजेपी और मोदी ‘भय और बौखलाहट’ में कर्नाटक का ‘अपमान’ कर रहे हैं.

पार्टी ने दावा किया कि कुछ दिनों में ही कर्नाटक की जनता इस ‘अपमान’ का मुंहतोड़ जवाब देगी.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘कर्नाटक चुनाव के नजदीक आने के साथ ही बीजेपी का भय और बौखलाहट बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री की ओर से कल जनरल करियप्पा और थिमैया के बारे में की गई बात से यह फिर साबित हुआ कि प्रधानमंत्री का इतिहास का ज्ञान बहुत सीमित है.’

कांग्रेस ने बताया कर्नाटक का अपमान
उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरु को गार्बेज सिटी कहना इस शहर और कर्नाटक का अपमान है. प्रधानमंत्री ने इस शहर के लिए ‘वैली ऑफ सिन’ (पाप की घाटी) शब्द का भी इस्तेमाल किया है. यह निंदनीय है. कुछ दिनों में ही कर्नाटक की जनता इस अपमान का मुंहतोड़ जवाब देगी.’

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को यह पता होना चाहिए कि इस शहर ने देश को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शक्ति बनाया है. मैं यह आग्रह करता हूँ कि प्रधानमंत्री कांग्रेस के बारे में जो कहना चाहते हैं वो कहें, लेकिन कर्नाटक और बेंगलुरु के लोगों का अपमान नहीं करें.’

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक में एक चुनावी सभा के दौरान शहरों से जुड़े मुद्दों को लेकर सिद्धारमैया सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उसने बेंगलुरु को ‘कचरे का शहर’ और सिलिकॉन वैली को ‘पाप की घाटी’(वैली ऑफ सिन) में बदल दिया है.

सिंघवी ने कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है. विज्ञापनों में राहुल पर निशाना बनाना यह साबित करता है कि बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष से डरी हुई है.

सिंघवी ने कहा कि शराब और रियल इस्टेट क्षेत्र को जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए.

SI News Today

Leave a Reply