कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने फिर से सरकार बनने पर अगले पांच सालों में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया है.
राहुल ने इस घोषणापत्र को ‘कर्नाटक की जनता की आवाज’ करार दिया और कहा कि इसे ‘तीन या चार लोगों ने बंद कमरे में बैठकर तैयार नहीं किया है.’
बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र कर्नाटक के लोगों के लिए नहीं होगा और उसमें आरएसएस के विचार की झलक होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि सिद्धरमैया सरकार ने अपने 95 फीसदी वादे पूर किए हैं. कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में 18 से 23 साल की उम्र के सभी स्टूडेंट्स को फ्री स्मार्टफोन देने का वादा किया गया है. कर्नाटक में 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी.