Country’s worst situation due to horror raining, limitation of dying crossed by 39
#Uttrakhand #HimachalPradesh #Kerala #KeralaFloods2018 #KeralaFlood #Nature #HeavyRain #FlashFlood
बारिश के कारण देश के कोने-कोने में लोग परेशान है. केरल से लेकर उत्तराखंड तक बारिश ने ऐसा कहर मचा रखा है कि लोग दहशत में आये है. वही हिमाचल प्रदेश के मंडी में सबसे ज्यादा हालात खराब है. जगह- जगह भूस्खलन के साथ ही कई इलाके, गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं. वही मरने वालों की संख्या 39 पहुंच गई है.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जहा एक ओर पहाड़ खिसक रहे हैं तो वही दूसरी ओर गजरती नदियाँ लोगों की जान-माल की दुश्मन बनी हुई हैं. यही हाल हरिद्वार का भी है यहां लगातार बारिश होने के कारण चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. बारिश से अबतक तीन दुकाने ध्वस्त हो गई हैं.
वही बारिश से नैनीताल के आसपास के इलाके भी बेहाल हैं. यहां नाले और नदियां उफान पर है. सड़कों पर पानी बह रहा है. पिथौरागढ़ में जगह-जगह पहाड़ से मलबा गिर रहा है. भारी बारिश की वजह से इस इलाके की पांच सड़के बंद हो चुकी है. यहां पर ग्रिड फेल होने से चंपावत अंधेरे में डूब गया और 18 घंटे तक बिजली बहाल नहीं हो पाई. हिमाचल के बिलासपुर में रास्तों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे हुए हैं. रास्तों को साफ करने के लिए प्रशासन को भारी-भरकम मशीनें लगानी पड़ी.