CPM protests in Coimbatore! Know report …
तमिलनाडु के स्टरलाइट प्रोटेस्ट में 11 लोगों की मौत के बाद मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. मक्कल निधि मय्यम पार्टी अध्यक्ष कमल हसन बुधवार को प्रदर्शन में घायल मरीजों से मिलने के लिए तूतुकुड़ी के जनरल अस्पताल पहुंचे हैं.
इस दौरान कमल हसन ने कहा फायरिंग के ऑर्डर किसने दिए इस बात का पता जल्द से जल्द लगना चाहिए. ये मेरी नहीं पीड़ितों की मांग है. उन्होंने कहा कि मुआवजे का ऐलान करना समस्या का समाधान नहीं है. ये कंपनी (स्टरलाइट) जरूर बंद होनी चाहिए. यही लोगों की मांग है. उधर 11 लोगों की मौत के बाद सीपीआईएम ने कोयंबटूर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है.