Daughters kill Jharkhand: Jac Result
आज झारखंड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया है और बिहार की तरह ही झारखंड में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. जहां साइंस संकाय में कुल पास प्रतिशत 48.34 रहा वहीं साइंस संकाय में लड़कियों का पास प्रतिशत 49.73 फीसदी रहा जो लड़कों से बेहतर है.
वहीं अगर कॉमर्स संकाय की बात करें तो कॉमर्स में पास प्रतिशत जहां 67.49 फीसदी रहा वहीं कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 75.73% है और यहां भी लड़कियों ने बाजी मारी है. साइंस और कॉमर्स दोनों में ही लड़कियों का परफॉर्मेंस लड़कों से बेहतर रहा है.
रिजल्ट जारी करते हुए जैक अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस बार इंटर साइंस की परीक्षा के लिए 93,781 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें 92,405 परीक्षा में शामिल हुए. 16, 618 प्रथम श्रेणी, 26,337 द्वितीय और 1711 बच्चे तृतीय श्रेणी में पास हुए. इंटर साइंस में कुल 44,677 विद्यार्थियों ने सफलता पाई.
वहीं इंटर कॉमर्स में 40 हजार 244 छात्र शामिल हुए. 6 हजार 127 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए, द्वितीय श्रेणी में 18268 छात्र पास हुए तो वहीं तृतीय श्रेणी में 2 हजार 770 छात्र पास हुए. पिछले तीन साल की तरह इस साल भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने झारखंड बोर्ड में टॉप हुए छात्रों के बारे में कोई सूचना नहीं दी.वहीं अभी आर्ट्स के रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई है. जल्द ही आर्ट्स के और दसवीं बोर्ड के रिजल्ट की भी घोषणा की जाएगी