Death of elderly from hunger in the district of Buldhana in Maharashtra, shopkeeper did not give ration.
#Mumbai #Maharashtra #Oldman #DeathbyHunger #DigitalIndia
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के मोताला तहसील में प्रशासन की निष्ठुरता से एक बुजुर्ग की जान चली गई। बुजुर्ग की पत्नी पंचफूला गवई ने तहसीलदार को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उसके 65 साल के पति की मौत भूखमरी की वजह से हुई है।
दरअसल महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति का आधार लिंक नहीं था। जिसकी वजह से राशन दुकानदार ने गेहूं और चावल नहीं दिया। 2 दिन तक अन्न का एक भी दाना नहीं मिलने से बुजुर्ग पति गोविंद गवई की मौत हो गई।
28 सितंबर को लिखे पत्र में पत्नी पंचफूला ने बताया है कि उसके पति की 22 सितंबर को मौत हो गई. दोनों अकेले रहते थे उनके कमाई का कोई जरिया नहीं है। आधार लिंक नही होने का बहाना बताकर दुकानदार ने 2 महीने से गेहूं-चावल देना बंद कर दिया था। पत्नी द्वारा पता चला है कि पति ने तहसील कार्यालय में भी चक्कर लगाया था पर बात नही बनी। और अंत में जाके भूख से पति की मौत हो गई।
कोई ले रहा है कुत्ते के नाम राशन कोई डिजिटल इंडिया के युग नहीं मिल रहा जिन्दा रहने भर के लिए मुट्ठी भर अनाज. क्या है टेक्नोलॉजी का उपयोग मानव जीवन के साथ खिलवाड़ या उसे और उन्नत करने का प्रयास?
कुत्ते के नाम से राशन लेने वाले का हुआ पर्दाफाश