Defense Minister arrives in Allahabad, before the Kumbh, the Akshaya Temple will be repaired.
#AllahabadKumbh #NirmalaSitaraman #KumbhMela #Akshayvat #Rénovation
केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इलाहबाद के फोर्ट रोड स्थित किले में अक्षयवट मंदिर पातालपुरी का मरम्मत कुंभ से पहले कराने का दिलासा दिया है. रक्षामंत्री सुबह दिल्ली से वायुयान से 9.50 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचीं. वहां से सड़क मार्ग से फोर्ट रोड स्थित किला पहुंचीं. जहाँ पर वे अक्षयवट मंदिर पातालपुरी के महंत रवींद्र नाथ योगेश्वर और महंत मुकेशनाथ गोस्वामी से मिलीं.
महंत ने मंदिर के जीर्णोद्धार की बात रखी तो उन्होंने आश्वासन दिया कि कुंभ से पहले यह काम हो जाएगा. सेना इसमें पूरा सहयोग करेगी. वहीँ इसके अतिरिक्त रक्षामंत्री ने किले में ही सेना अध्यक्ष समेत सैन्य अधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक की. जिसके बाद वे दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली वापस लौट गई.
बता दें कि आखिरी बार अक्षयवट मंदिर पातालपुरी का मरम्मत कुंभ 2012-13 में हुआ था. मंदिर प्रशासन के पदाधिकारियों ने इसकी नए सिरे से मरम्मत करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र भेजा था. मुख्यमंत्री ने यह पत्र रक्षामंत्री को संदर्भित कर दिया गया था. मंदिर में काम कराने के लिए रक्षा मंत्रालय की सहमति जरूरी है.