ब्रिटेन के फिल्म निर्देशक माइकल एंडरसन का 98 की उम्र में निधन हो गया. एंडरसन को फिल्म ‘अराउंड द वर्ल्ड इन 80 डेज’ और ‘लोगन्स रन’ के लिए ऑस्कर के नामांकित भी किया गया था. ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉटा कॉम’ ने एंडरसन के परिवार के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ‘द डैम बस्टर्स’ (1995), ‘द यांगेट्से इंसिडेंट’ (1957) और ‘क्रॉसबो’ (1965) जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है. उनका निधन बुधवार को वैंकूवर में हुआ.
जल्द प्रकाशित होगी एंडरसन की आत्मकथा
उनकी सौतेली बेटी लौरी होल्डन ‘द वाकिंग डेड’ और ‘द शील्ड्स’ जैसे टीवी सीरीज में नजर आ चुकी हैं. उनके दो बेटे माइकल एंडरसन जूनियर और डेविड एंडरसन भी सिनेमा से ही जुड़े रहे. एंडरसन की आत्मकथा ‘डायरेक्टेड बाय’ भी जल्द ही प्रकाशित होने वाली है.