Wednesday, May 7, 2025
featuredटेक्नोलॉजीदेश

मोमो चैलेंज ना करें स्वीकार, नहीं तो देनी पड़ सकती है जान

SI News Today

Do not accept the Momo Challenge, otherwise you may lost your life.

     

मोमो गेम अमरीका से अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी के बाद अब भारत में भी पहुंच चुकी है. इस गेम मे मोमो चैलेंज देने वाला आपको वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज करेगा. पहले वो आपसे हाय-हैलो करता है और धीरे-धीरे बात को आगे बढ़ाता है. अगर आप उस से पूछते हैं कि आप कौन हैं तो वह अपना नाम बताता है ‘मोमो’. अपने नाम के साथ वो एक तस्वीर भी भेजता है. तस्वीर डरावनी लड़की जैसी दिखती है. जिसकी दो बड़ी-बड़ी गोल आंखें, हल्का पीला रंग और चेहरे पर डरावनी स्माइल है. वो आपको कहता है कि आप उसका नंबर सेव कर लें इसके बाद वह खुद को दोस्त बनाने के लिए कहता है.

अगर आप उसे मना कर देते हैं तो वो आपकी निजी जानकारियां सार्वजनिक करने की धमकी देता है. वहीँ आगे वो आपको अलग-अलग तरह के चैलेंज देता है और हो सकता है आपको आत्महत्या करने के लिए भी उत्तेजित करे.

वहीँ अभी हाल ही में 31 जुलाई को राजस्थान के अजमेर में 10वीं क्लास की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. बच्ची के घरवालों का आरोप है कि उसका फ़ोन देखने पर पता चला कि उसकी मौत मोमो चैलेंज लेने की वजह से हुई है.

जिसपर अजमेर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, मीडिया में चल रहा है कि वो बच्ची मोमो गेम खेलती थी. हम इसी बिंदु पर पड़ताल कर रहे हैं.

बता दें ये डरावनी फोटो एक बर्ड वूमेन की कलाकृति है जो सबसे पहले 2016 में भूतों की एक प्रदर्शनी में लगाई गई थी. वहीँ ये फोटो सबसे पहले जापान के एक इंस्टाग्राम अकांउट पर दिखी थी.

SI News Today

Leave a Reply