Do not play only game also Win the heart too: Atal Bihari Bajpayee
#RIP #AtalBihariVAjpaee #IndiavsPakistan #Memories #Cricket #History
भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बात शुरू करने के बाद से रिश्तों को सुधारने के अटल जी के लिए की जा रही पहल के चलते 14 साल में पहली बार टीम इंडिया एक पूरी सीरीज खेलने पाकिस्तान दौरे पर गई थी, इस सीरीज के लिए विशेष वीजा दिया गया था. वही भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. उस दौरान के तत्कालीन प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी ने उन्हें एक सलाह दी थी, जिसे आज भी कोई खिलाड़ी भूल नहीं सकता. उनकी दी गयी सलाह हर खिलाड़ी पर बैठती है फिर वो चाहे किसी ही तरह का प्लेयर क्यों न हो.
2004 में पांच वनडे और तीन टेस्ट मैचों की ऐतिहासिक सीरीज खेलने पाकिस्तान जा रही सौरव गांगुली एंड कंपनी को अटल बिहारी वाजपेयी ने बुलाया और उन्हें एक बल्ला दिया था जिसपर लिखा था खेल ही नहीं, दिल भी जीतिए, शुभकामनाएं. बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से वीरेन्द्र सहवाग ने सर्वाधिक रन बनाए थे. वहीं वनडे सीरीज में मेजबान पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक ने सर्वाधिक रन बनाए.